POETRY BLOGS IN HINDI
प्रकृति
कीतनी सुन्दर है, ये प्रकती..
कीतने सुन्दर है ये मानव।
कितनी सुंदर है, ये नदिया,
कितनी सुन्दर है, ये कलियाँ।
जैसे कि मानव ये प्रक्रति ही जीवन है।
कितनी सुन्दर है, ये पेड़ों कि हरियाली।
और कितने सुन्दर है, ये भौरो कि मुस्कुराहट,
तो, आओ हम सब मिलकर,
बोले,.......कितनी सुन्दर है,
ये प्रक्रति, कितनी सुन्दर है, यह जीवन।
No comments:
Post a Comment